Labour families children given warm clothes

Labour family's children given warm clothes by Arya Samaj Kota

22 Jan 2016
Rajasthan, India
Zila Arya Pratinidhi Sabha Kota

आर्य समाज जिला सभा का एक दल जिला प्रधान अर्जुनदेव चड्ढा की अगुवाई में डॉ. के.एल दिवाकर, जेएस दुबे, श्रीचंद गुप्ता, हरिदत्त शर्मा, श्योराज वषिश्ठ, राजीव आर्य के साथ आज विज्ञाननगर फलाईओवर के नीचे मजदूरों के बीच पहुंचे। यहां श्रमिक परिवार रह रहे हैं जो मध्यप्रदेश  à¤•à¥‡ आदिवासी इलाकों से कोटा आकर मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं।

इनके पास ओढने बिछाने के सीमित साधन हैं, बच्चों के तन पर भी गर्म कपड़े नहीं हैं। बढ़ती सर्दी को देखते हुए आर्य समाज जिला सभा द्वारा उनके छह माह से 10 वर्ष तक के बच्चों को गर्म कपड़े, महिलाओं को शाल, कार्डिगन व टोपे दिये गए।

जिला प्रधान अर्जुनदेव चड्ढा ने कहा कि बेसहारों का सहारा बनकर सेवा करें। डॉ. के.एल दिवाकर ने इन लोगों को स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित किया। हरिदत्त शर्मा, जेएस दुबे, श्रीचंद गुप्ता ने बच्चों को शिक्षित करने के लिए जोर दिया। यहां के सोमू श्रमिक ने आर्य समाज का आभार जताया।

अरविन्द पाण्डेय

प्रचार एवं कार्यालय सचिव

मो. 09799498477

Acharya Baldev Ji Passed Away

Distributed education material and warm clothes for School childrens