Ved Prachar Saptah Starts in D.A.V School

Ved Prachar Saptah Starts in D.A.V School, Kota

17 Aug 2016
Rajasthan, India
Zila Arya Pratinidhi Sabha Kota

कोटा 17 अगस्त 2016। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कोटा में वेद प्रचार सप्ताह का शुभारम्भ हुआ प्रातः कार्यक्रम का आरम्भ देव यज्ञ से श्री शोभाराम आर्य के ब्रहमत्व में हुआ । कार्यक्रम की अगली कड़ी में वैदिक विचार धारा पर विशद चर्चा हुई। मुख्य वक्ता के रूप में पधारे विद्वान कुमाउ विश्व विद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर डा0 विनय विद्यालंकार थे। जिन्होने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि धर्म और विज्ञान एक दूसरे के पूरक है। इसलिए उनका सन्तुलन आवश्यक है। जीवन के सभी कार्यो के सम्पादन हेतु स्वास्थ्य का महत्व सबसे अधिक है। साथ ही उन्होंने पुरूषार्थ चतुष्टय अर्थात् धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की भी विशद व्याख्या की ।

देश की स्वतन्त्रता में आर्य समाज के योगदान का उल्लेख करते हुए राम प्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू की वैदिक विचारधारा को रेखांकित किया । वेद प्रचार सप्ताह के उदेश्यों को विद्यालय के धर्म शिक्षक श्री शोभाराम आर्य ने स्पष्ट किया।

स्वागत उद्बोधन देते हुए श्रीमती सरिता रंजन गौतम ने कहा कि इस आयोजन की पृष्ट भूमि में डीएवी प्रबन्धकत्र्री समिति के प्रधान डा0 पूनम सूरी की विशद और विस्तृत सोच है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन वर्तमान दौर की चुनौतियों का सामना करने के लिए अत्यावश्यक है। इस अवसर पर विभिन्न आर्य समाजों के प्रधान श्री ओम प्रकाश श्री लालचन्द, श्री पुरूषोतम, श्री सोमेश गाँधी, श्री बंशीलाल जी द्वारा भी प्रोफेसर डा0 विनय विद्यालंकार का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आर्य विद्वान आर.सी. आर्य, कैलाश बाहेती, जे.एस. दुबे उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अन्त में आर्य समाज कोटा के प्रधान श्री अर्जुनदेव चडडा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

(सरिता रंजन गौतम)

    प्राचार्या

151 MPs Signed Memorandum assigned to Lok Sabha Speaker Smt. Sumitra Mahajan

Launch of Musical school in Arya Samaj Sandesh Vihar