27th Arya Mahasammelan

27th Arya Mahasammelan organize by Arya Pratinidhi Sabha America.

30 Jul 2017
America
Arya Pratinidhi Sabha America

आर्य प्रतिनिधि सभा अमेरिका के तत्वाधान एवं द्रोपदी निज्ञासु आश्रम न्यूयार्क के आतिथ्य में अमेरिका के न्यूयार्क शहर में 27वाँ आर्य महासम्मेलन आयोजित किया गया। आर्य महासम्मेलन का आयोजन अमेरिका में आर्य समाज की स्थापना करने वाले तथा उसको पल्लवित करने वाले आचार्य धर्मजीत जिज्ञासु की स्मृति में किया गया। आचार्य धर्मजीत जिज्ञासु की 102वीं जयन्ती के शुभअवसर पर उनकी सुपुत्री डॉ. देव बाला रामानाथन ने सम्मेलन का गुरुतत्व भार अपने ऊपर लिया हुआ था। 28 से 30 जुलाई तक चले इस महासम्मेलन में दूरदेशों के विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों, संन्यासियों ने आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सम्मेलन में युवाओं का विशेष योगदान रहा व सम्मेलन के अन्तिम दिन ओझ्म् ध्वज शोभा यात्रा बड़े ही भव्य रूप में निकाली गई। इस अवसरपर सार्वदेशिक सभा के उपमन्त्री श्री विनय आर्य जी ने सभा प्रधान श्री सुरेशचन्द्र आर्य जी एवं महाशय धर्मपाल जी द्वारा सम्मेलन की सफलता हेतु भेजे गए सन्देशों को पढ़कर सुनाया। उन्होंने  à¤…मेरिका के आर्यजनों को इस वर्ष म्यामार में होने जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन मांडले -2017 (मयांमार) के लिए निमन्त्रण भी दिया। आर्य परिवारों के नौजवान बच्चों ने यज्ञ एवं ईश्वर स्तुति प्रार्थना मन्त्रों का का कार्यक्रमों रखा उसकी संयोजिका श्रीमती अमिता गुप्ता जी ने अथक परिश्रम करके बच्चों को तैयार किया, जोकि अभिनव एव बहुत ही उपयोगी कार्य था। महासम्मेलन का शुभारम्भ होस्ट डॉ. देव बाला जी और उनकी बहन स्नेह बाला जी ने सितार और तम्बूरा की संगत से अपने सुमधुर भजन से किया। सम्मेलन के विभिन्न सत्रों को मुख्यरूप से सर्वश्री स्वामी आर्यवेश, स्वामी प्रणवानन्द, स्वामी सम्पूर्णानन्द, स्वामी विष्वंग जी, साध्वी उत्तमा यति, आचार्य ज्ञानेश्वर जी, डॉ. बलबीर आचार्य, डॉ. सोम देव शास्त्री, धर्मपाल शास्त्री, आचार्य वेद श्रमि जी, प्रो.विट्ठल राव आर्य, आचार्य हरी प्रसाद, विनय आर्य (महामंत्री दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा), डॉ. हरीश चन्द्र आर्य, डॉ. अमरजीत शास्त्री, डॉ. सुधीर आनन्द, डॉ. भूपिंदर गुप्ता, डॉ. रमेश गुप्ता, जगदीश शर्मा, महेश दम्मानी, पं नारायण हरपाल, विराट आर्य, डॉ. नरेन्द्र जिज्ञासु, श्री अमर ऐरी (प्रधान) आर्यसमाज मार्खम (कनाडा) आदि ने अपने-अपने विचारों से सभी आर्य महानुभावों को अवगत कराया। इन सभी सत्रों की अध्यक्षता एवं संयोजन श्रीमती ज्योति गांधी, डॉ. देवबाला रामनाथन, डॉ. रमेश गुप्ता, डॉ. कुल भूषण गुलाटी, श्री भूषण वर्मा आदि ने किया तथा पूरे सम्मेलन के संयोजन का दायित्व सभा प्रधान श्री विश्रुत आर्य एवं महामंत्री श्री भुवनेश खोसला ने संभाला। डॉ. देवकेतु, डॉ. हरीशचन्द्र आर्य ने प्रातः कालीन योग प्रशिक्षण शिविर का संचालन किया।

30 जुलाई को ओझ्म् ध्वज शोभा यात्रा का भब्य आयोजन द्रोपदी जिज्ञासु आश्रम, फ्लशिंग न्यूयार्क से किसेना पार्क तक किया गया। इस भव्य यात्रा का पूरा श्रेय डॉ. देवबाला जी को जाता है क्योंकि उनका संकल्प था कि वे अपने पूज्य पिताजी की इच्छानुसार ओझ्म ध्वज शोभा यात्रा अवश्य निकालेंगी। यात्रा मार्ग में ओझ्म् मन्दिर की ओर से जलपान की व्यवस्था की गई। यात्रा समापन पर पुलिस अधिकारियों एवं मेयर के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा प्रधान एवं कर्मठ कार्यकर्ता विश्रुत आर्य जी एवं योग्य महामंत्री भुवनेश खोसला का अथक परिश्रम रहा।

Ved Prachar Saptah

Parivarik Yajya Prashikshan Shivir