Remove superstition, Save the country

Campaign started with Magician to remove superstition and save the country

27 Apr 2018
Delhi, India
Delhi Arya Pratinidhi Sabha

दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वावधान में आर्य संस्थाओं द्वारा चमत्कारी बाबाओं, बंगाली बाबाओं के चमत्कारों से जुड़ी भ्रांतियां दूर करने और तंत्र-मंत्र से जुड़ी सच्चाई सामने लाने के लिए अंधविश्वास भगाओ, देश और समाज बचाओ कार्यक्रमों के आयोजन किये जा रहे रहे हैं।

आज देश में बहुत सारे बाबा, तांत्रिक सक्रिय हैं, जो मनचाहा प्यार दिलाने, सौतन से छुटकारा दिलाने के नाम  पर, नौकरी और सब दुखों से एक मिनट में छुटकारा दिलाने के नाम पर न सिर्फ लोगों को हजारों का चूना लगा रहे हैं बल्कि महिलाओं तक को भी निशाना बना रहे है। ऐसे लोग छोटे-मोटे जादू टोने लोगों के सामने करते है जिससे लोग उन्हें सिद्ध पुरुष समझकर, अपनी गाढ़ी कमाई का हिस्सा सौंप बैठते हैं। आज हर कोई दुखी है। किसी को बच्चे की कमी, तो किसी को कारोबार में घाटा, कोई इश्क में फंसा है, तो कोई घर में ही अनदेखी का शिकार है इस कारण यह लोग देश की जनता को भ्रमित करके अपने झांसे में फंसा कर पैसा लूटने का कार्य कर रहे हैं।

दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा दिल्ली के आर्य विद्यालयों एवं आर्य समाजों में जादूगर श्री राजतिलक उर्फ राजू अन्धविश्वास व पाखण्ड को जादू के माध्यम से सबके सामने उजागर कर सबकी आंखें खोलने का कार्य कर रहे हैं। जादू कार्यक्रम की इस श्रृंखला के अन्तर्गत दिल्ली के सागपुर, जनकपुरी सी-3 पार्क, हस्तसाल एवं एस.एम. आर्य पब्लिक स्कूल राजा बाजार, चन्द्र आर्य विद्या मन्दिर, ईस्ट ऑफ कैलाश, आर्य अनाथालय पटौदी हाउस, दरियागंज, आर्य समाज मंदिर सुशान्त विहार तथा अन्य कई स्थानों पर अपारभीड़ के सामने जादू जादू के माध्यम से खाली हाथ से बभूती बनाना, नीबू में आग लगाना, साबुत नारियल के अन्दर से उड़द के दान व काला कपड़ा निकालना, साफ हाथों से खून के धब्बे बनाना जैसे जादू के खेल दिखाकर और उनकी सच्चाई को उजागर कर उपस्थित जन समूह को आश्चर्य चकित कर दिया।

दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा जादूगर राजतिलक जी को उदयपुर से विशेष रूप से अंधविश्वास और पाखण्ड निरोधक कार्यक्रमों हेतु आमंत्रित किया गया था।

दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा राजधानी दिल्ली में विभिन्न आर्य समाजों, आर्य संस्थाओं, स्कूलों, पार्कों आदि में सुबह-शाम जादू के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित करके अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता का अभियान चला रही है। ताकि देश से इस तरह की सामाजिक बुराइयों और इनसे उत्पन्न हो रहे अपराधों पर भी अंकुश लग सके। यह कार्यक्रम आप भी अपनी समाज, अपने शिक्षण संस्थानों आदि में कराकर लोगों के अन्दर जागरूकता का प्रवाह कर सकते हैं। जादू का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आप श्री संदीप आर्य मो. 9650183339 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Gurukul education will also get Recognition as other school-colleges

IAMS 2018 to be held in New Delhi