Floods in Kerala: Arya Samaj is helping

Extreme tragedy in floods in Kerala. Arya Samaj is Helping.

01 Sep 2018
Kerala, India
Kasyapa Veda Research Foundation

कश्यप वेद रिसर्च फाउंडेशन एवं महाशय धर्मपाल एम.डी.एच. वेदाश्रम, कालीकट द्वारा राहत सामग्री का वितरण केरल में बाढ़ से हुई भीषण तबाही में जहां सरकार की ओर से अनेक राहत कार्य किये जा रहे हैं वहीं कश्यप वेद रिसर्च फाउन्डेशन आश्रम एवं महाशय धर्मपाल एम.डी.एच. वेदाश्रम कालीकट (केरल) के तत्वावधान में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए भोजन सामग्री, पहनने के कपड़े, बिस्कुट, पानी की बोतलें इत्यादि पहुंचाने हेतु शिविर लगाकर राहत सामग्री का वितरण किया गया। राहत कार्यों का नेतृत्व आचार्य एम. आर. राजेश, विपिन आर्य, मुरलीधरन, वैदिक राकेश आर्य, शरद आर्य ने किया।

केरल बाढ़ आपदा में राहत व सहयोग के लिए सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से सहयोग की अपील की गई है। सार्वदेशिक सभा के प्रधान श्री सुरेशचन्द्र आर्य जी ने कहा कि सारा आर्यजगत केरल जी बाढ़ पीड़त जनता के साथ है। महाशय धर्मपाल जी ने कालीकट क्षेत्र में केरल के बाढ़ पीड़ितों के कल्याणार्थ मकान बनवाने में हर सम्भव सहयोग की घोषणा की। सभा प्रधान श्री धर्मपाल आर्य जी ने कहा कि दिल्ली के आर्यजन बाढ़ पीड़ितों के कल्याणार्थ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने दानदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आर्य समाज देश में आई हर आपदा में जनमानस की निःस्वार्थ सेवा और सहयोग का कार्य करता रहा है। हमें आशा है इस बार भी आप सभी लोग सभा के माध्यम से केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता करेंगे, आपकी छोटी सी मदद किसी के लिए नवजीवन और मुस्कान दे सकती है।

समस्त पाठकों, आर्यजनों एवं आर्यसमाजों व आर्य संस्थानों के अधिकारियों व सम्मानीय सदस्यों से निवेदन है कि अपने परिवार/अपनी संस्था की ओर से अधिकाधिक सहयोग राशि निम्लिखित बैंक खाते में जमा कराएं अथवा सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के नाम कैम्प कार्यालय - 15 हनुमान रोड, नई दिल्ली-110001 के पते पर भेजे-

‘सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा’

खाता सं. 09481000000276

IFSC Code: PSIB0020948

पंजाब एंड सिंध बैंक

कृपया राशि जमा कराने के तुरन्त बाद अपना नाम, पता, पैन नं. एवं डिपोजिट स्लिप की फोटो श्री मनोज नेगी जी को 9540040388 पर व्हाट्सएप्प करें अथवा

aryasabha@yahoo.com पर ईमेल करें

जिससे आपको रसीद भेजी जा सके।

- प्रकाश आर्य, मन्त्री, सार्वदेशिक सभा

 

Meeting in Arya Samaj Model Town, Panipat, for IAMS .

Invitation for Aryans of Netherlands-Belgium