History created with 10000 HawanKunds

Spectacular show of Vedic Era in National Capital of India

26 Oct 2018
Delhi, India
Sarvadeshik Arya Pratinidhi Sabha

भारत की पवित्र धरती पर विश्व के 32 देशों पधारे 10000 से अधिक याज्ञिकों ने एक|साथ सामूहिक यज्ञ करके एक अनूठा कीर्तिमान बनाया | आयु, लिंग, जाति, रंग, स्थान, भाषा, सम्पन्नता के भेद के बिना इन हजारों याज्ञिकों ने समस्त मानव जाति को घर घर यज्ञ - हर घर यज्ञ करने का सुंदर संदेश दिया | इस अवसर पर महाम्मेलन के स्वागताध्यक्ष महाशय धर्मपाल जी, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान श्री सुरेशचंद्र आर्य व मंत्री श्री प्रकाश आर्य जी, योगगुरु स्वामी रामदेव जी एवं आचार्य बालकृष्ण जी उपस्थित रहे| इस महायज्ञ के प्रणेता एवं ब्रह्मा श्री एम आर राजेश जी रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन दिल्ली सभा के महामंत्री श्री विनय आर्य जी ने किया| मंत्रपाठ श्री विजयभूषण जी ने किया | कार्यक्रम की सफलता के लिए श्री सतीश चड्ढा जी, श्री नीरज आर्य जी आदि महानुभावों ने गत 6 मास से अविरल परिश्रम किया | सभी ताम्बे के यज्ञकुण्डों की व्यवस्था महाशय धर्मपाल जी के पवित्र दान से हुई |


इस अद्भुत कार्यक्रम का वीडियो :
 

International Arya Mahasammelan 2018 concluded with Grand Success

MD Nagar Construction Work in full swing