Swami Shraddhanand Balidan Diwas

Swami Shraddhanand Balidan Diwas was organized by Arya Samaj Dinanagar.

23 Dec 2018
India
Arya Samaj Dinanagar

आर्य समाज दीनानगर की ओर से दिनांक 23-12-2018 को अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज का बलिदान दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता स्वामी संतोषानन्द जी महाराज ने की | इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री भारतेंदु ओहरी, प्रिंसिपल गन्धर्व राज महाजन, एस.एस.एम. कालेज के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डा. राजन हांडा, आर्य समाज के प्रधान रघुनाथ शास्त्री, निवास शास्त्री एवं किशोर शास्त्री थे | सभी वक्ताओं ने स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज का हिन्दू जाती पर बहुत उपकार है अगर स्वामी जी ने शुद्धि आन्दोलन नहीं चलाया होता आज की हिंदू जाति मुस्लमान हो गई होती | श्री भारतेंदु ओहरी ने अपने सम्भोदन में कहा कि आज हमें फिर स्वामी श्रद्धानन्द की आवश्यकता है जिन्होंने गुरुकुल प्रणाली चला कर एवं लड़कियों के लिए शिक्षण संस्थाएं खोल कर शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही योगदान दिया | उन्हीं की बदौलत आज लड़कियां पढ़ लिख कर बहुत ही अच्छे पदों पर आसीन है | शास्त्री किशोर जी ने अपने भजन के माध्यम से स्वामी जी को श्रद्धांजलि दी | उनका भजन-स्वामी श्रद्धानन्द वीर बलिदानी ओ तेरे तो जमाना सदके | पर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया | इस अवसर पर श्री वेद प्रकाश ओहरी, सचिव रमेश महाजन, रमेश शास्त्री, मुनीष महाजन, कैलाश शर्मा, सरदारी लाल, आर्य सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के सभी अध्यापक वर्ग एवं दयानन्द मठ के सभी ब्रह्मचारी उपस्थित थे | कार्यक्रम के पश्चात् जलपान का प्रबन्ध किया गया |

 

Swami Shraddhanand Balidan Diwas

Swami Shraddhanand Balidan Diwas