151 MPs Signed Memorandum assigned to Lok Sabha Speaker Smt. Sumitra Mahajan

20 Aug 2016
Delhi, India
दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा

भारतीय संसद भवन की दीर्घा में युग प्रवर्तक महर्षि दयानन्द सरस्वती जी का चित्र स्थापित करवाने के लिए आर्य सांसद एवं वैदिक विद्वान डॉ. सत्यपाल सिंह जी ने सोमवार 8 अगस्त, 2016 को लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन जी से मिलकर 151 सांसदों से हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन पत्र दिया तथा संसद दीर्घा में महर्षि दयानन्द सरस्वती जी का चित्र एवं मूर्ति स्थापित करने कराने का निवेदन किया।

इस अवसर पर सांसद श्री चन्द्रकान्त कैरे, (महाराष्ट्र) सांसद श्री जगदम्बिका प्रसाद (उ.प्र.), सांसद श्री प्रह्लाद जोशी जी (कनार्टक), सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (उत्तराखण्ड), सांसद श्री भाट्रीहारी मेहताब (उडीसा) भी उनके साथ थे। लोक सभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन जी ने प्रस्तुत निवेदन पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।

Why not honor the Hindu saints like Mother Teresa

Ved Prachar Saptah Starts in D.A.V School