Parivarik Yagya Prashikshan Shivir

12 Aug 2017
India
आरय समाज नजफग

दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्त्वावधान में संचालित घर-घर यज्ञ हर घर यज्ञ योजना के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में श्रृंखलाबद्ध आयोजित पारिवारिक यज्ञ प्रशिक्षण शिविर आर्य समाज नजफगढ़, नई दिल्ली में दिनांक 11 से 13 अगस्त 2017 के मध्य आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 50-60 व्यक्तियों ने यज्ञ प्रशिक्षण प्राप्त किया इस शिविर में आर्य सदस्यों के साथ-साथ बहुत सारे पौराणिक बन्धुओं ने बड़ी जिज्ञासा पूर्वक यज्ञ प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर संयोजक के विचार से इन शिविरां में आये हुए बहुत सारे सदस्य हैरान रहते हैं कि इतनी सरलता व शुद्धता के साथ यदि यज्ञ हो सकता है तो हर मानव को इसका प्रयास करना चाहिए। इसमें न कोई छल-कपट की गुंजाइश है और न किसी दिखावे या आडम्बर की आवश्यकता पड़ती है। यज्ञ से वायु मण्डल में जो शुद्धता आएगी वह न केवल मानव जाति के लिए बल्कि हर जीव के लिए लाभकारी है। यज्ञ विषय पर कक्षा पांच के प्रशिक्षणार्थी प्रथम जैन बोलते हुए कहा कि यज्ञ से करने से कीटाणु मरते हैं तथा वातावरण व मन शुद्ध होता हे जिससे हमामरे शुत्री भी कम होंगे।’ श्री जगदीश मलिक जी ने कहा कि दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा घर-घर यज्ञ हर घर यज्ञ योजना संचालित करके मानव जाति के लिए बहुत बड़ा पुण्य का कार्य कर रही है जिससे प्राणि मात्र तो लाभान्वित होंगे ही साथ ही भारत में पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में बहुत बड़ा योगदान मिलेगा। यज्ञ से होने वाले लाभों की जानकारी सिर्फ आर्य समाजियों तक ही सीमित न रखते हुए समस्त मानव जाति में इसका प्रचार-प्रसार करना होगा।

 

शिविर को सफल बनाने में आर्य समाज नजफगढ की पूरी कार्यकारिणी व सदस्यों ने अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। श्री जगदीश मलिक प्रधान, डॉ. बी.डी. लाम्बा मंत्री, श्री सतबीर आर्य पूर्व प्रधान, ब्रह्मा आचार्य सत्य प्रकाश ने पूरा योगदान दिया तथा  à¤¶à¤¿à¤µà¤¿à¤° को सफल बनाने व प्रचार में बहुत समय देकर इसे सफल बनाया। यज्ञ सम्बन्धी वैज्ञानिक जानकारी सविस्तार समझाने में सभा महामंत्री श्री विनय आर्य तथा पावर पॉइन्ट का प्रदर्शन करने में श्री प्रवेश गोयल जी का योगदान रहा।

-सतीश चढ्ढा, संयोजक

 

Ved Prachar Samaroh

Samman Samoroh