Housing Project for Flood Victims in Kerala

06 Sep 2018
Kerala, India
आरय समाजम वेललिनेलि

आर्यसमाज वेलिनेझि, केरल बाढपीडितों के लिये आप सभी दानी महानुभावों के सहयोग से महर्षि दयानंद सरस्वती विहार नामक प्रकल्प को प्रारम्भ व पूर्ण करना चाहता है, जिसमें 448 Sq. Ft. के क्षेत्र में 2 Bhk की स्थिति के 10 भवनों का निर्माण होगा और वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार प्रत्येक भवन की लागत लगभग 5 लाख रूपये तक आएगी और 10 भवनों के निर्माण में 50 लाख रूपये की लागत आएगी । इस उदात्त कार्य में मजदूरों के रूप में स्वयंसेवकों का एक संगठन भी तैयार किया जा रहा है । निशुल्क सेवा प्रदान करने वाले एक इंजीनियर की भी सुविधा हमें प्राप्त हो गई है, जिनके सर्वेक्षण में यह सारा निर्माण कार्य होगा । निर्मित होने वाले इस महर्षि दयानंद सरस्वती विहार का प्रारूप बनाकर उन्होंने इस कार्य को प्रारम्भ भी कर दिया है । अब इस कार्य को सफल बनाने के लिये आप सबके वरदहस्त व आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है ।

केरल में ही स्थापित हुए वेद गुरुकुलम् के भवनों व अन्य सामग्री की भी इस बाढ विपदा के कारण पर्याप्त क्षति हुई है, इस हेतु भी लगभग 5 लाख रूपये की राशि व्यय होगी । 

आप सभी दानी महानुभावों के इस सभी प्रकार के सहयोग की शीघ्रातिशीघ्र आवश्यकता है । 

विनीत

 

के एम राजन, आर्य प्रचारक

आर्यसमाज वेलिनेझि, केरल ।

आर्थिक सहयोग देने हेतु.......

 

(1) SB A/c Name: ARYA SAMAJAM VELLINEZHI, Punjab National Bank, Cherpalchery Branch. SB A/c No.4264000100071490. IFSC: PUNB0426400.

 

(2) वेद गुरुकुलम् बैंक विवरण .....

A/c Name: VEDA GURUKULAM, Punjab National Bank, Cherpalchery Branch. SB A/c No.4264000100086562. IFSC: PUNB0426400.

 

3. Paytm No. 9562529095

 

आर्यसमाज Sec 12AA of Income Tax Act 1961 के अन्तर्गत पंजीकृत है । PAN No. AADTA8611N है । 

 

वेद गुरुकुलम् का संचालन आर्य समाज वेलिनेझि चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा ही हो रहा है । 

सम्पर्क - 7907077891,9562529095

 

IAMS 2018 meeting held in Uttrakhand

Meeting in Arya Samaj Model Town, Panipat, for IAMS .