Swami Shraddhanand Balidan Diwas

23 Dec 2018
India
आर्य समाज गाँधी नगर-1

23 दिसम्बर 2018 को आर्य समाज गान्धी नगर-1 जालन्धर में रविवार के दिन महान विभूति स्वामी श्रद्धानन्द जी का बलिदान दिवस बड़ी श्रद्धा से प्रातः 8 से 10 बजे मनाया गया जिसमे मुख्य यजमान पंडित अनिल जी थे और पंडित प्रिंस जी ने बड़े ही सुचारू रूप से मन्त्रोचारण के साथ हवन यज्ञ संपन्न करवाया | यज्ञ के पश्चात प्रधान श्री राजपाल जी ने स्वामी के जीवन पर प्रकाश डाला कि कैसे वह एक नास्तिक व्यक्ति से आस्तिकता की और मुड़े और सारा जीवन ही आर्य समाज को अर्पित कर दिया यहाँ तक कि अपनी पारिवारिक सम्पत्ति भी आर्य समाज को दान में दे दी | तत्पश्चात पं. प्रिंस जी ने स्वामी श्रद्धानन्द जी के जीवन पर पथिक जी द्वारा लिखित भजन “ स्वामी श्रद्धानन्द प्यारा है, तन, मन, धन, जिसने निज देश पे वारा है “ सुनाकर सबको मोहित कर दिया तत्पश्चात शांति पाठ के साथ यज्ञ सम्पन्न किया, और प्रसाद वितरित किया | 

 

125th Maharshi Dayanand Saraswati Nirvan Utsav