Sanskrit Sambhashan Shivir

10 Jul 2019
Delhi, India
आरष गरकल गौतम नगर

आज श्रीमद्द्यानंद वेद विद्यालय, 119 गौतम नगर नई दिल्ली 110049 में 10 दिनों से चल रहे संस्कृत सम्भाषण शिविर के समापन के अवसर पर माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री प्रताप चंद्र जी सारंगी उपस्थित हुए। गुरुकुल के आचार्य स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती जी ने माननीय का स्वागत सत्कार किया, माननीय मंत्री जी ने स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। सर्वप्रथम माननीय मंत्री जी ने गौ माता की पूजा की। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंगलाचरण के द्वारा हुआ। अनन्तर माननीय मंत्री जी का श्रीफल एवं पीत वस्त्र से गुरुकुल परिवार ने स्वागत किया। माननीय मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में संस्कृत भाषा के महत्त्व को बताया, छात्रों को संस्कृत भाषा के समर्पित होने के लिए कहा, यदि हमारा जीवन भाषा से जुड़ा होता है तो हमारा जीवन धन्य हो जाता है। माननीय मंत्री जी ने गुरुकुल गौतम नगर की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं गुरुकुल परिवार का धन्यवाद किया।गुरुकुल के आचार्य स्वामी प्रणवानन्द जी ने माननीय का धन्यवाद किया और यह आश्वस्त किया कि हम संस्कृत भाषा एवं संस्कृति के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर श्री सदानंद जी दीक्षित, योगेंद्र उपाध्याय, आनंद जी, विजय जी, बलदेव शास्त्री, निखिल वत्स, भूपेश शास्त्री आदि महानुभाव उपस्थित रहें।

125th Maharshi Dayanand Saraswati Nirvan Utsav