Arya Samaj pays tribute to Sushma Swaraj

06 Aug 2019
Delhi, India
सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का हृदयघात से निधन हो गया. सुषमा स्वराज जी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. यह एक दुखद पल है. हमने एक महान राजनेता, शानदार वक्ता, कुशल प्रशासक, और सबसे बढ़कर एक दयालु इंसान को खो दिया है. नेतृत्व क्षमता के लिहाज से सुषमा स्वराज को भाजपा में दूसरी पीढ़ी के सबसे दमदार राजनेताओं में गिना जाता रहा है. वे उत्कृष्ट वक्ता एवं संसदीय कार्य प्रणाली की जानकार थीं. 
 
वे अपनी बात को तथ्यों के साथ तार्किक रूप से प्रस्तुत करती थीं. सभी दलों के लोग उनका सम्मान करते थे. सुषमा जी ने आर्य समाज अनेकों बड़े आयोजनों में हिस्सा लिया और मंचो से सभी को अवगत कराया कि एक नारी होने के नाते अगर वह आज आगे बढ़ी तो उसमें महर्षि दयानन्द सरस्वती जी बड़ा योगदान रहा है. जिन्होंने सर्वप्रथम नारी जाति की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए द्वार खोले. 
 
सुषमा जी सार्वजनिक जीवन में गरिमा, साहस और निष्ठा की प्रतिमूर्ति थीं. लोगों की सहायता के लिए वे हमेशा तत्पर रहती थीं. उनकी सेवाओं के लिए सभी भारतीय उन्हें सदैव याद रखेंगे..

Cloth Distribution in Sagarpur

Deeksha Arya will represent India in Greece