Annual Function

24 Nov 2019
India
आर्य समाज जींद शहर

आर्य समाज जीन्द शहर मे "वार्षिक उत्सव" के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय(22, 23 24नवम्बर) वेदप्रचार का कार्यक्रम आयोजित किया गया ..जिसमें वैदिक विद्वान आमंत्रित किए गए।वैदिक प्रवक्ता आचार्य वीरेंद्र शास्त्री (सहारनपुर) भजनोपदेशक कैलाश "कर्मठ"कलकत्ता आचार्य अर्जुन देव धर्माचार्य( जीन्दशहर समाज)आदि ने अपने वैदिक प्रवचनों एवं भजनो से श्रोताओं को अवगत कराया ईश्वर का स्वरूप क्या है,? ईश्वरीय न्याय व्यवस्था, कर्म फल के सिद्धांत क्या है? सत्य सनातन वैदिक धर्म के मार्ग का अनुशरण ही क्यों आवश्यक है?...भारी संख्या में लोगों ने सत्संग में उपस्थित होकर  धर्म लाभ उठाया एवं ऋषिवर देव दयानंद की लगाई गई इस वैदिक वाटिका के संवर्धन, संरक्षण का संकल्प लिया कार्यक्रम की संयोजक मंत्री विनीता आर्या ने कुशलतापूर्वक कार्यक्रम का संयोजन एवं मंच संचालन किया

53rd Annual Function

Ved Prachar Saptah