Gayatri MahaYagya

23 Feb 2020
Uganda
आर्य समाज यूगांडा

बीते दिनों आर्य समाज युगांडा में गायत्री महायज्ञ बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय आर्यजन उपस्थित रहे..आपको बता दे.  4 अगस्त, 1972, को युगांडा के तानाशाह ईदी अमीन ने युगांडा में वर्षों से रह रहे 60000 एशियाइयों (गैर मुस्लिम मुख्यतः हिन्दू) को अचानक देश छोड़ देने का आदेश दे दिया है। उन्हें देश छोड़ने के लिए सिर्फ़ 90 दिन का समय दिया जाता है। ईदी अमीन को अचानक एक सपना आया और उन्होंने युगांडा के एक नगर टोरोरो में सैनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अल्लाह ने उनसे कहा है कि वो सारे एशियाइयों (गैर मुस्लिम मुख्यतः हिन्दू) को अपने देश से तुरंत निकाल बाहर करें। वास्तव में यह सलाह उसे लीबिया के तानाशाह कर्नल गद्दाफ़ी ने दी थी. 

Maharishi Dayanand Birthday Celebration

37th Annual Day Celebration