Arya Samaj Distributed Ayurvedic Kadha

19 Jun 2020
Gujarat, India
आरय समाज भटार

आर्य समाज मंदिर भटार रोड़ सुरत एवं नन्दनी योग सेवा ट्रस्ट सुरत के माध्यम से प्रतिदिन कोरोना नाशक काढ़ा सुरत के अलग अलग स्थानों पर पिलाया जा रहा है। 20 जून को रोकड़िया हनुमान मंदिर उधना नहर, भगवती सोसायटी तेरापंत भवन के सामने उधान में सुबह 7 बजे से 8 बजे तक लगभग 700 लोगों को काढा पिलाया गया, काढ़ा वितरण कार्यक्रम के संयोजक गिरीश भाई तवडिया थे। अरिहंत ट्रेडर्स पुलिस चौकी के पास आजाद नगर रोड़ भटार में सुबह 08 :30 बजे से 09:30 बजे तक लगभग 800 से 900 लोगों को काढा पिलाया गया, काढ़ा वितरण कार्यक्रम के संयोजक अजित भाई थे।  à¤œà¥‹à¤•à¤•à¥à¤¸ पार्क, ग्रीन ऐवन्यु सिटी लाईट के पास सुबह 07:30 बजे से 08:30 बजे तक कोरोना नाशक काढ़ा 500 से 600 लोगों को पिलाया गया, संयोजक संतोष भाई जैन थे। मढी की खम्मणी सब्जी मार्केट उधना गाँव में सुबह 7 बजे से 8 बजे तक काढ़ा पिलाया गया, संयोजक विजय भाई पाटिल थे। श्री जगन्नाथ सोसायटी शास्त्री नगर कटोदरा में सुबह 7 बजे 8 बजे तक लगभग 500 लोगों को काढा पिलाया गया, संयोजक आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश भाई मास्टर थे। पांडेयसरा विस्तार में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक लगभग 400 से 500 लोगों को काढा पिलाया गया, संयोजक अमित भाई बिहारी थे।  à¤°à¤¾à¤® जी मंदिर के पास पांडेयसरा में सायं काल 5 बजे से 7 बजे तक काढ़ा पिलाया गया। राज सोसायटी शास्त्री नगर जोगेश्वर मंदिर के पास कटोदरा सुरत भी काढ़ा पिलाया गया।  à¤…दिति मील खेतेश्वर होटल के सामने जी.आई.डी.सी में भी काढ़ा वितरण कार्यक्रम चलाया गया जहां के संयोजक  à¤¸à¤šà¤¿à¤¨ भाई थे। अमृत नगर,आई डेरी,उधना में काढ़ा पिलाया गया, संयोजक आरएसएस कार्यकर्ता दिनेश भाई थे। दान तेरे नाम चौक,पांडेयसरा और  à¤†à¤¶à¤¾ नगर, महावीर जैन संघ उधना गांव में भी काढ़ा वितरित किया गया।

 

Arya Samaj Paid Tribute to Galwan Valley martyrs

APS Trinidad Distributed Food Hampers