Adarsh Yuva Nirman Shivir Concluded

11 Jun 2020
India
आरय वीर दल राजसथान

आर्यवीर दल राजस्थान की ओर से 6 से 10 जून तक आदर्श युवा निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। ऑनलाइन चले शिविर के अंतर्गत सूक्ष्म व्यायाम, आसन प्राणायाम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ-साथ बौद्धिक कक्षाओं का आयोजन भी किया गया। शिविर में 6 जून को दुव्र्यसनों से बचाव एवं स्वास्थ्य रक्षा के उपाय, इंटरनेट और सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग विषय पर वक्ताओं ने युवाओं के सामने अपने विचार रखे। इसके बाद 7 जून को समय प्रबंधन एवं व्यक्तित्व विकास, सेवा और परोपकार का ज्ञान युवाओं को दिया गया। आठ जून को युगपुरूष महर्षि दयानंद सरस्वती और आधुनिक भारत के निर्माण में आर्यसमाज का योगदान पर चर्चा की गई। नौ और 10 जून को वैदिक धर्म का सच्चा स्वरूप, ईश्वर का सच्चा स्वरूप एवं उसकी उपासना और राष्ट्र उन्नति में नवयुवकों की भूमिका का ज्ञान विभिन्न वक्ताओं की ओर से बच्चों और युवाओं के सामने रखा गया। इसके अलावा शिविर में ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसमें रायगढ महाराष्ट्र के लावण्य वेलाणी ने प्रथम पुरस्कार के रूप में 2100 रूपये। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के शिवकांत कुशवाहा ने द्वितीय स्थान पर रहते हुए 1500 रूपये का इनाम जीता। तीसरे स्थान पर रहने वाले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के विवेक आर्य को 1100 रूपये का नगद इनाम दिया गया।

 

Gayatri Mantra Jap Programme Completed

Inauguration of Covid-19 facilities