Arya Samaj Honours Corona Warriors

13 Jul 2020
Rajasthan, India
आरय परतिनिधि सभा राजसथान

कोटा  à¤•à¥‡ विभिन्न आर्य समाजों द्वारा कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया गया। आर्य समाज कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रारंभ में लगाए गए लॉक डाउन से लेकर अब तक निरंतर प्रतिदिन सेवा, सहायता, सम्मान के कार्यक्रम किए जा रहा हैं। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा व दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा की प्रेरणा से कोटा में राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा के निर्देशन में आर्य कार्यकर्ता कोटा में सेवा के विभिन्न कार्य कर रहे हैं। अर्जुनदेव चड्ढा के नेतृत्व में आर्य समाज महावीर नगर के मंत्री राधावल्लभ राठौर, तलवंडी के उपप्रधान लालचंद आर्य, रामपुरा के उप मंत्री एडवोकेट चंद्र मोहन कुशवाह, तलवंडी के सदस्य किशन आर्य हरियाणा, महिला आर्य नेत्री विमलेश कश्यप व अन्य ने कोटा स्थित महिला थाने में जाकर पुलिसकर्मी का सम्मान किया। अभिनंदन व सम्मान के इस अवसर पर कोटा महिला थाने की सीआई चंद्र ज्योति शर्मा को केसरिया साफा गायत्री मंत्र से सुसज्जित रेशमी पटका व मोतियों की माला पहनाकर सम्मान किया गया साथ ही श्रीफल प्रदान कर व शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। इसके साथ ही उपस्थित सभी कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर आर्य समाज के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुनदेव चड्ढा ने कहा कि कोरोना के काल में पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभाई जा रही है तथा सख्ती के साथ सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंद्र ज्योति शर्मा एक कर्तव्यनिष्ठ जांबाज पुलिस अधिकारी हैं जिन्होंने कोरोना काल में न केवल दिन में अपने महिला थाने के कार्यों का कर्तव्यनिष्ठ होकर के निर्वहन किया अपितु रात्रि काल में कोटा के सबसे मोस्ट कोरोना जोन घंटाघर में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कोरोना योद्धा के रूप में प्रशंसनीय कार्य किया। सीआई चंद्र ज्योति शर्मा ने कहा कि आर्य समाज सेवा भावना की अनुकरणीय मिसाल है। कोटा में कोरोना काल में आर्य समाज ने सेवा के जो कार्य किए वह अद्भुत हैं अर्जुनदेव चड्ढा जी के नेतृत्व में आर्य समाज के कार्यकर्ताओं ने तन मन धन से जो सेवा की है उससे सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर आर्य समाज द्वारा द्वारा हमारा जो सम्मान किया गया वह हमारे लिए उत्साहवर्धक है, इसके लिए मैं संपूर्ण थाने की ओर से आर्य समाज का आभार व्यक्त करती हूं।

 

अंतरराषटरीय आरय महासममेलन 2012 की घोषणा