Sh Satyadev Snatak

(New Delhi, Delhi, India)

14 March 2017

Delhi Arya Pratinidhi Sabha

  आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब तथा दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के अन्तर्गत लगातार भजनोपदेशक का कार्यभार सम्भालने वाले श्री सत्यदेव जी स्नातक का लगभग 90 वर्ष की आयु में 14 मार्च, 2017 को उनके मेरठ स्थित आवास देहावसान हो गया। अपने उपदेशों से रूढ़ियों, कुरीतियों पर वार करने वाले मशहूर भजन गायक सत्येदव ‘स्नातक’ जी को पूर्व उपराष्ट्रपति बीडी सभा के पूर्व भजनोपदेशक एवं प्रचारक श्री सत्यदेव स्नातक जी का निधन जिन ने सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए पुरस्कृत भी किया था।

      उनका जन्म उ.प्रके हापुड़ जिला स्थित गांव नियाजपुर खैया में एक किसान परिवार में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा गांव से लेने के बाद उन्होंने ज्वालापुर के गुरुकुल महाविद्यालय से ‘आयुर्वेद भास्कर की डिग्री प्रथम श्रेणी में पास की थी। इसके बाद उन्होंने अपना पूरा जीवन आर्य समाज को समर्पित कर दिया था। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केंद्र नई दिल्ली ने भी उन्हें मान्यता प्राप्त गायक की श्रेणी में रखा था। वे जब भी दिल्ली आते तब सभा कार्यालय में अवश्य आते थे। उनकी स्मृति में शान्तियज्ञ एवं श्रद्धांजलि सभा 19 मार्च को आर्यसमाज थापर नगर मेरठ में सम्पन्न हुई, जिसमें अनेक आर्यजनों ने पहुंचकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Photo Gallery


Sign Guest Book

Upload Photos