6 Days Online Ved Pravachan Program Completed

Arya Samaj Shahid Bhagat Singh Nagar Organised 6 Days online Ved Pravachan Program Completed.
13 Jul 2020
India
Arya Samaj Shaheed Bhagat Singh Nagar
आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के तत्वावधान में आर्य समाज शहीद भगत सिंह नगर जालन्धर की ओर से 7 से 12 जुलाई तक छह दिवसीय अन्तर्जालीय वेद प्रचार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वैदिक विद्वान् आचार्य विष्णुमित्र वेदार्थी ने प्रतिदिन स्तुति विज्ञान, प्रार्थना विज्ञान, उपासना विज्ञान और गायत्री मन्त्र आदि आध्यात्मिक विषयों पर वेद प्रवचन किए। इस अवसर पर आर्य भजनोपदेशक श्री दिनेश पथिक, दिल्ली के आचार्य देव आर्य, सहारनपुर की श्रीमती संगीता आर्या, जालंधर के सुरेन्द्र गुलशन, आर्य समाज शहीद भगत सिंह नगर की भजन गायिका श्रीमती सोनू भारती, जालंधर की प्रसिद्ध भजन गायिका सीमा मेहता ने भजन व गीतों से श्रद्धालुओं को भावविभोर किया। समारोह में दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री विनय आर्य जी ने कहा कि हमारे वैदिक सिद्धांतों के विरुद्ध नाना प्रकार के षड्यंत्र किए जा रहे हैं, जिससे बचते हुए हमें अपने वैदिक सिद्धांतों को विश्व में फैलाना है तथा आर्य समाज के कार्यों को आगे बढ़ाना है। आर्यप्रतिनिधि सभा के महामंत्री प्रेम भारद्वाज जी ने कहा कि इस कोरोना संकटकाल में भी इस प्रकार के संगोष्ठियों का आयोजन किया जाना अत्यंत प्रशंसनीय है। इसके लिए उन्होंने आर्य समाज शहीद भगत सिंह नगर के प्रधान रणजीत आर्य तथा मंत्री हर्ष लखन पाल जी के साथ साथ सभी आयोजक वृन्दों को साधुवाद किया। जिनके निरंतर प्रयास से संगोष्ठी आयोजित किया जा सकी, जिसमें भाग लेकर देश विदेश के लोगों ने विभिन्न विषयों के ज्ञान से अपने आप को लाभान्वित किया। सभा के उप प्रधान देवेंद्र नाथ शर्मा जी ने कहा कि ईश्वर आपके कर्मों के आधार पर आपको फल देता है, डिग्रियों के आधार पर नहीं इसलिए सद्कर्मों को करते रहने चाहिए। आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के उप प्रधान प्रोफेसर स्वतंत्र कुमार मुरगई ने कहा कि आयुर्वेद का हमारे जीवन में विशेष महत्व है अतः आयुर्वेद को अपनाएं एवं अपने जीवन को संतुलित बनाएं। आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के उप प्रधान चौधरी ऋषि पाल सिंह एडवोकेट ने कहा कि ईश्वर इस संसार के कण कण में व्याप्त है। अतः उसके द्वारा प्रदत्त वस्तुओं का त्यागपूर्वक भोग करना चाहिए। श्री गुरु विरजानंद गुरुकुल करतारपुर के प्रधान ध्रुव मित्तल जी ने कहा कि आर्य समाज शहीद भगत सिंह नगर जालंधर की आर्य समाज पंजाब के हर क्षेत्र में अग्रणी होकर कार्य कर रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मनुष्य को प्रतिदिन प्रातः और सायं प्रभु को स्मरण करते हुए वैदिक संध्या करनी चाहिए। आर्य प्रतिनिधि सभा हिमाचल के प्रधान प्रबोध चंद्र ने कहा कि आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के सहयोग से आर्य समाज शहीद भगत सिंह नगर जालंधर के प्रधान रणजीत आर्या जी के प्रयास से जो सोशल मीडिया के द्वारा जो वेद का प्रचार हो रहा है बहुत ही सराहनीय है। दिल्ली से नीरज आर्य जी ने कहा कि इस प्रकार के संगोष्ठियों का आयोजन हमें बार बार करना चाहिए, जिससे कि हम वैदिक सिद्धांतों को आगे बढ़ा सकें। सोशल मीडिया पर चल रहे वेद प्रवचन के कार्यक्रम के समापन समारोह पर आर्य समाज शहीद भगत सिंह नगर के प्रधान रणजीत आर्य जी ने सभी का आभार व्यक्त कर कहा कि जालंधर के अतिरिक्त भारत के भिन्न भिन्न शहरों से जुड़े लोगों के साथ ही विदेशों में रह रहे आर्य जनों ने सोशल मीडिया के द्वारा आचार्य विश्वमित्र विद्यार्थी जी के प्रवचन एवं आर्य जगत के प्रसिद्ध भजन उपदेशक के भजनों का आनंद लिया।