Mobile Corona Nivaran Mahayajya Completed

Arya Samaj Uppal Organized five Days Mobile Corona Nivaran Mahayajya and Shravani Chaturved Mahayajya

09 Aug 2020
Telangana, India
Arya Samaj Uppal

तेलंगाना के हैदराबाद स्थित आर्य समाज उप्पल की ओर से 5 अगस्त से 9 अगस्त तक विभिन्न स्थानों पर पंचदिवसीय मोबाइल कोरोना निवारण महायज्ञ एवं श्रावणी चतुर्वेद महायज्ञ का आयोजन आचार्य श्री वेदसिन्धु जी के मार्गदर्शन में किया गया। यह कार्यक्रम प्रतिदिन प्रात: 7.30 बजे से 10.00 बजे तक हुआ। 9 अगस्त को इसके तहत पूर्णाहुति दी गई। अंतिम दिन आर्य प्रतिनिधि सभा की मंत्री सत्यकला जी और यज्ञ के ब्रह्म आचार्य सविता जी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सत्यकला जी ने कहा कि यज्ञ से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। यज्ञ करने से वातावरण शुद्ध होता है इसलिए सभी को प्रतिदिन यज्ञ करना चाहिए। सत्यकला जी ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महमारी से लड़ रहा है। दिन प्रतिदिन कोरोना राक्षस का रूप धारण कर रहा है। इसके चलते हजारों लोग मौत के मुंह में चले गये हैं। इस भयंकर बीमारी और आपदा के खात्मे के लिए ही आर्य समाज उप्पल ने कोरोना पर विजय पाने के लिए गली गली में घूमकर पांच दिवसीय मोबैल कोरोना निवारण महायज्ञ और श्रावणी चतुर्वेद महायज्ञ का आयोजन किया। अंत में उन्होंने कहा कि आर्य समाज का मुख्य उदृदेश्य महर्षि दयानंद जी के आदर्शों को समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाना है जिससे कि एक सभ्य समाज का निर्माण हो सके।   

 

Shravani Mahotsav Celebrated in Mauritius

Vedarambh Sanskar of Gurukul Student