Corona Warriors Honors on Shri Krishna Janmashtmi

250 Corona Warriors Honors on Shri Krishna Janmashtmi By Arya Samaj Panini Nagar
12 Aug 2020
India
Arya Samaj Panini Nagar Pujla
योगीराज श्री कृष्ण के जन्म उत्सव पर आर्य समाज पाणिनि नगर पुंजला के द्वारा कोविड-19 योद्धा का सम्मान किया गया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव की शुरुआत यज्ञ से की गई जिसमें ईश्वर से प्रार्थन की गई कि सभी सुखी रहें। मुख्य वक्ता राजेन्द्र वैष्णव एवं शिवराम आर्य ने श्रीकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला। जिन सरकारी कर्मचारियों ने कोविड-19 योद्धाओं के रूप सेवा कार्य किया उनको कोरोना योद्धा रत्न से सम्मानित किया गया जिसमें डॉक्टर ,बैंक कर्मी, जलदाय विभाग, आयुर्वेद विभाग एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि टीकम सिंह गहलोत, एजीएम एसबीआई बैंक, डॉ. बृज बिहारी मिश्रा, प्रभारी आयूर्वेद , डॉक्टर राजेश टीवानी, प्रभारी, मण्डोर सेटेलाइट, डॉ. महेंद्र सांखला, प्रभारी एमजीएच, संजय माथुर, जलदाय विभाग , डॉ. तनसिंह राठौड़, पशु चिकित्सालय, आर्य किशन लाल, जयसिंह गहलोत ने द्वारा सभी 250 लोगों को सम्मान पत्र प्रदान किया गया। प्रधान कैलाश चन्द्र आर्य ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं मंत्री नरेंद्र आर्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।