Masks distributed to fight corona epidemics

Arya Samaj Distributed Masks to prevent corona epidemics in Rangbadi Main Road of Kota
08 Oct 2020
Rajasthan, India
Arya Pratinidhi Sabha Rajasthan
कोटा मे आर्य समाज द्वारा कोरोना काल में सेवा कार्य समय-समय पर किए जा रहे है। इसी क्रम में कोटा के रंगबाड़ी मेन रोड पर आर्य समाज के द्वारा कोरोना से बचाव के मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आर्य समाज कोटा द्वारा विशेष रूप से तैयार कराए गए मास्कों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर की विशेष उपस्थिति रही। मदन दिलावर ने अपने संबोधन में कहा कि आर्य समाज ने वैदिक सिद्धांतों की रक्षा कर सनातन संस्कृति के बचाने का कार्य किया है और सनातन धर्म की शाश्वत महत्ता स्थापित की। इस अवसर पर राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा ने विधायक मदन दिलावर को केसरिया पगड़ी व मोतियों की माला और आर्य समाज रामपुरा के मंत्री प्रभु सिंह कुशवाह ने गायत्री मंत्र से सुसज्जित केसरिया पटका पहनाकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिनंदन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में किशन हरियाणा, विनोद कुशवाह, गौरव पालीवाल, तुलसीराम प्रजापति, बनवारी गुर्जर, कामना कहार, नीतु सुमन आदि का विशेष योगदान रहा। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।