22nd Annual Function Celebration

22nd Annual Function of Om Yog Sansthan Trust Pali Completed, Gayatri and Samved Parayan Yajya Organised in Annual Function
01 Nov 2020
India
Om Yog Sansthan Trust
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के पाली स्थित ओ३म योग संस्थान ट्रस्ट का 15 दिवसीय 22 वां वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ। संस्थान की यज्ञशाला में योगिराज ओ३मप्रकाश महाराज जी के सानिध्य में सवा लाख गायत्री महायज्ञ, सामवेद पारायण यज्ञ, गायत्री मन्त्र जाप एवं ध्यान साधना का अनुष्ठान का भव्य और सुंदर आयोजन हुआ। संस्थान के महामंत्री डॉ संदीप योगाचार्य ने बताया कि ओम योग संस्थान ट्रस्ट का वार्षिकोत्सव भी कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा जारी नियमावली के अनुसार ही मनाया गया। पूज्यपाद स्वामी चितेश्वरानन्द सरस्वती जी, देहरादून के मार्गदर्शन एवं ब्रह्मत्व में प्रतिदिन यज्ञ सम्पन्न हुए। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में सार्वदेशिक आर्य वीर दल के अध्यक्ष स्वामी देवव्रत सरस्वती, गुरूकुल गौतम नगर दिल्ली के अध्यक्ष स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती, देहरादून से स्वामी नित्यानन्द आदि वैदिक विद्वानों ने सम्मलित होकर अपने विचार रखे। तिलपत से धर्माचार्य पं० बुद्धराम शर्मा पुरोहित के रुप में उपस्थित रहे। गुरुकुल मंझावली द्वारा वेदपाठी की सुंदर प्रस्तुति की गई। भजनोपदेशक रामबीर आर्य प्रभाकर द्वारा मधुर भजनों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित रहे लोगों को आनंदित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ओम योग संस्थान ट्रस्ट से सभी पदाधिकारियों का अहम योगदान रहा।