Ek Divasiya Vedic Mahotsav

Ek Divasiya Vedic Mahotsav on the occasion of 151 Anniversary of Kashi Shastrarth
22 Nov 2020
India
Arya Uppratinidhi Sabha Varanasi
महर्षि दयानंद काशी शास्त्रार्थ की 151 वीं स्मृति पर आयोजित एकदिवसीय विविध सैद्धान्तिक कार्यक्रम संगोष्ठी का आयोजन वाराणसी स्थित पाणिनी कन्या महाविद्यालय में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत संजीवनी पांडेय जी के ब्रह्मत्व हुए यज्ञ सेहुई। जिसमें चारों वेदों के विशिष्ट मंत्रों द्वारा आहूति दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव थे जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ऋषि दयानंद आधुनिक भारत के महान चिंतक थे औक समाज को वेदों से जोड़ने की बात बताई गई। कार्यक्रम में आचार्या नंदिता शास्त्री मुख्य वक्ताओं द्वारा मूर्तिपूजा वेद सम्मत नहीं है विषय पर अपने विचार रखे। पाणिनि कन्या गुरुकुल की कन्याओं द्वारा आत्मा परमात्मा विषयक शास्त्रार्थ और भजनों की प्रस्तति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आर्य प्रतिनिधि सभा, वाराणसी के प्रधान अरुण आर्य ने की।जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के सभी पदाधिकारियों का कार्यक्रम के सफल आयोजन में अहम योगदान रहा।