11 Kundya Yajya

11 Kundya Yajya oragnised by Arya Samaj Shadikhampur
14 Jan 2021
Delhi, India
Arya Samaj Shadi Khampur
मकर सक्रांति के अवसर पर आर्य समाज शादी खामपुर की ओर से शादीपुर गांव की बड़ी चौपाल मैं 11 कुंडी यज्ञ का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय निगम पार्षद और करोल बाग जोन के चेयरमैन तेजराम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए | इस मौके पर आचार्य शिवा शास्त्री जी के ब्रह्मत्व में विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया | आर्यजनों के इलावा स्थानीय लोगों ने भी यज्ञ में पूरे उत्साह के साथ आहुतियां प्रदान की | कार्यक्रम का संचालन आर्य समाज शादी खामपुर के मंत्री कृपाल सिंह जी द्वारा किया गया | आयोजन में आर्य वीर दल कीर्ति नगर के आर्य वीरों का विशेष योगदान रहा |