Blood Donation Camp on Annual Function

Blood Donation Camp will be organised on the occasion of Annual Function of Subhash Arya Vyayam Shala
23 Jan 2021
India
Subhash Arya Vyayam Shala
आर्य वीर दल श्री सुभाष आर्य व्यायाम शाला के ५२ वें वार्षिक उत्सव सुभाष जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के तहत आज के कार्यक्रम का शानदार समापन
आर्य वीर दल श्री सुभाष आर्य व्यायाम शाला जालोरीया का बास जोधपुर राजस्थान के 52वें वार्षिक उत्सव सुभाष जयंती के अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रम के अनुसार 23जनवरी को प्रातः 5-00बजे से 6-30बजे तक सैकड़ों युवाओं ने प्रभात फेरी निकाली इसी दिन प्रातः 9-00से 10-00तक यज्ञ पुरोहित कमल किशोर जी आर्य के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।यज्ञ के पश्चात अशोक आर्य ने भजन गाया ।इसके पश्चात मुख्य वक्ता कमल किशोर आर्य ने संविधान की उपयोगिता वह गणतंत्र पर अपने विचार व्यक्त किए । अन्य वक्ताओं में यशपाल आर्य उप मंत्री स्मृति भवन न्यास एवं आर्य समाज जालोरीया के बास के प्रधान श्याम आर्य ने सभी का धन्यवाद किया ।
इसके पश्चात रक्त दान शिविर में करीब 125युवको ने रक्तदान करके सुभाष चन्द्र बोस के 125वी जयंती पर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की । रक्त दान शिविर का कार्य क्रम शानदार सफल रहा इसमें शाखा नायक शननी आर्य ने के नेतृत्व में मन आर्य वीर दल श्री सुभाष आर्य व्यायाम शाला जालोरीया का बास जोधपुर राजस्थान के 52वें वार्षिक उत्सव सुभाष जयंती के अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रम के अनुसार 23जनवरी को प्रातः 5-00बजे से 6-30बजे तक सैकड़ों युवाओं ने प्रभात फेरी निकाली इसी दिन प्रातः 9-00से 10-00तक यज्ञ पुरोहित कमल किशोर जी आर्य के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।यज्ञ के पश्चात अशोक आर्य ने भजन गाया ।
इसके पश्चात रक्त दान शिविर में करीब 125युवको ने रक्तदान करके सुभाष चन्द्र बोस के 125वी जयंती पर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की ।