Vishal Shobhayatra

Vishal Shobhayatra will be organized by Zila Arya Pratinidhi Sabha Farrukhabad
15 Feb 2021
India
Zila Arya Pratinidhi Sabha Farrukhabad
वेद प्रचार मंडल आर्यवर्त एवं जिला के प्रति सभा फर्रुखाबाद के तत्वधान में 21 दिवसीय वेद प्रचार शिविर शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर के अंतर्गत यजुर्वेद पारायण महायज्ञ एवं आर्य जगत के सुविख्यात उपदेशों को वह बजरंग दल द्वारा निरंतर वेद प्रचार किया जाएगा साथ ही विभिन्न विषयों पर गोष्ठियों का आयोजन भी किया जाएगा कार्यक्रम का शुभारंभ फर्रुखाबाद के मुख्य विकास अधिकारी श्री राजेंद्र पेंसिया ने ध्वजारोहण कर क्या अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद ने तथाकथित हिंदू समाज के व्याप्त कुरीतियों को छुड़ाकर हमें शुद्ध वैदिक सनातन धर्म के रूप स्वरूप से परिचित कराया वर्तमान समय में युवाओं को आर्य समाज के सिद्धांतों पर चलकर ही चरित्रवान बनाया जा सकता है शिविर की अध्यक्षता आचार्य चंद्र देव शास्त्री जी ने कहा स्वामी दयानंद ने अपने अभियान का प्रारंभ कुंभ मेले से ही किया था इस वेद प्रचार शिविर में सत्तार प्रकाश रमन ने वैदिक साहित्य का निशुल्क वितरण भी किया जाता है इस शिविर में भारतवर्ष के लगभग चार-पांच प्रांतों के आर्य की सहभागिता रहती है