Special Satsang Yagya

Special satsang yagya was Organized by Arya Samaj Shaheed Bhagat Singh Nagar
13 Feb 2021
Punjab, India
Arya Samaj Shaheed Bhagat Singh Nagar
आर्य समाज शहीद भगत सिंह नगर में रविवार का विशेष सत्संग यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य यजमान श्री बलराज मिश्रा एवं श्रीमती सुरचिता मिश्रा शहीद भगत सिंह नगर निवासी परिवार सहित यज्ञ वेदी पर उपस्थित हुए आर्यसमाज के प्रसिद्ध विद्वान आचार्य सुरेश शास्त्रीजी ने पवित्र पावन वेद मंत्रों से यज्ञ कराया और माघ मास के उपलक्ष्य में चल रहे हैं विशेष यज्ञ पर अपने विचार दिए आर्य समाज के महामंत्री हर्ष लखन ने मंच संचालन किया और आर्यसमाज के प्रधान रणजीत आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया और मुख्य यजमान बलराज मिश्राजी अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर सभी का धन्यवाद किया और मिश्रा परिवार जी के परिवार की ओर से ऋिषी लंगर करवाया गया |