Vishal Shobhayatra

Vishal Shobhayatra will be organized by Zila Arya Pratinidhi Sabha Farrukhabad

वैदिक क्षेत्र में वेद प्रचार मंडल आर्यवर्त एवं जिला के विधानसभा फारुकाबाद के तत्वधान में आयोजित चरित्र में मानसी वैसे आज विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें विभिन्न जनपदों के आर्य समाज से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न अखाड़ों के साधु सन्यासियों में कल्प वासियों ने भाग लिया मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मीणा ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ क्या उन्होंने कहा स्वामी दयानंद सरस्वती जीने समाज में व्याप्त कृतियों को मिटाकर स्वतंत्रा के लिए भारतीयों को प्रेरित किया 3 शिक्षा के प्रति उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता वह आधुनिक भारत के निर्माण वह महान चिंतक हैं हमें उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए मेले में जगह-जगह फूलों के साथ शोभायात्रा का स्वागत हुआ शोभायात्रा में चल रहे आर्य वीर दल फर्रुखाबाद के युवाओं ने शारीरिक प्रदर्शन बाय योगासनों द्वारा सभी को रोमांचित किया आग के गोले से निकलना लाठी तलवार बाजी के प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहे वैदिक धर्म की जय के नारों से गुंजायमान हो गया मेला व्यवस्थापक व प्रशासनिक अधिकारियों ने फूल मालाओं से यात्रा का स्वागत किया पश्चात आयोजित सभा की अध्यक्षता लखनऊ से आए आर्य प्रति सभा के पूर्व प्रधान देवेंद्र पाल वर्मा ने की उन्होंने यह भी बताया कि आर्य सामाजिक आंदोलन है उनकी प्रेरणा से इलाकों युवक क्रांति के समय में कूद पड़े आचार्य चंद्र देव शास्त्री ने सभी का आभार व्यक्त कर वैदिक साहित्य भेंट कर सम्मानित किया उन्होंने कहा आर्य समाज स्वामी दयानंद के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है या जी के यजमान प्रमोद कुमार यादव सह परिवार सहित उपस्थित रहे उन्होंने सभी विद्वानों का स्वागत किया शोभायात्रा के उपरांत शांति पाठ के साथ शोभा यात्रा का समापन किया गया एवं सभी को ऋषि लंगर बाटा गया

 

46th Annual Function

42th Brihad Yagya