Protest against New Liquor Policy

Arya Samaj protested against new liquor policy of Delhi Government.

28 Dec 2021
Delhi, India
Delhi Arya Pratinidhi Sabha

दिल्ली सरकार की आबकारी नई नीति के खिलाफ उतरा आर्य समाज.
दिल्ली जन्तर-मंतर पर युवाओं एव परिवारों को नशे से बचाने के लिए दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा का प्रदर्शन.. सरकार की सदबुद्धि के लिए किया यज्ञ 
आबकारी नीति के तहत दिल्ली के हर एक इलाके में शराब की दुकानें खोली जा रही हैं. 21 वर्ष के युवाओं जिन्हें आज अच्छी शिक्षा एवं रोजगार चाहिए उन्हें आज शराब खरीदने के लिए प्रोत्साहित और छुट दी जा रही है. ज्ञात हो अभी तक दिल्ली में 272 वार्ड हैं, उनमें से 79 में एक भी शराब की दुकान नहीं थी. वहीं 45 वार्ड ऐसे थे, जहां एक से दो दुकानें थीं. 158 वार्ड यानी दिल्ली का करीब 58 प्रतिशत ऐसा इलाके था, जहां दुकान ही संचालित ही नहीं थी. महज 8 प्रतिशत वार्ड सामान्य थे, जहां पर 6 से 10 शराब की दुकानें खुली थी. अब हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक के तर्ज पर शराब के ठेके खोले जा रहे है, इसी के विरोध के चलते दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा आर्य समाज से जुड़े लोग माताओं, बहनों, एवं सभा के पदाधिकारियों बहुत बड़े स्तर पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर शराब के ठेकों के प्रति शराबबंदी आंदोलन किया गया. सरकार की गलत नीति द्वारा दिल्ली की क्लस्टर एरिया में शराब एवं नशाखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिसके कारण झुग्गियों के छोटे-छोटे बच्चे नशे के गर्त में डूबकर जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं..

Raksha Bandhan ev Azadi ka 75th Amrit Mahotsav

Written Exam 2021