Shri Krishan Janmashtmi Parv

Shri Krishan Janmashtmi Parv was organized by Arya Samaj Krishna Nagar.
19 Aug 2022
India
Arya Samaj Krishna Nagar
आर्य समाज कृष्ण नगर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर भजन संध्या व प्रवचनों का कार्यक्रम सांय 7 से रात्रि 9.30 बजे तक हुआ जिसमें आचार्य ब्रह्मनिष्ठ आचार्य सत्यवीर जी व श्री सत्यम जी के प्रवचन व भजन हुए। जिसमे बहुत अधिक संख्या में आर्य समाज कृष्ण नगर व आस पास की आर्य समाजो के सदस्य उपस्थित थे। समाज के मंत्री श्री विवेक आहुजा जी ने मंच का संचालन किया। समाज के प्रधान राजकुमार शर्मा जी ने सभी उपदेशको, सदस्यों कार्यकर्ताओं, महिला समाज की सभी बहनो का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने ऋषि लंगर ग्रहण किया ।