Festival of Faiths

A grand stall by Arya Samaj in the exhibition named Festival of Faith held in Indianapolis, USA
18 Sep 2022
Indiana, America
Arya Pratinidhi Sabha America
बीते दिनों अमेरिका के इंडिआनापोलीसमें आयोजित फेस्तिवेल ऑफ़ फेथ नाम की प्रदर्शनी में आर्य समाज द्वारा एक भव्य स्टाल प्रदर्शित किया गया | इस स्टाल में वैदिक प्रशानोत्री का आयोजन किया गया जिस में काफी संख्या में स्थानीय लोगो ने भाग लिया और अपने दिमाग में उठने वाले प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किये इस प्रदर्शनी में 40 से अधिक विभिन मत और सम्प्रदायों से जुड़े स्टाल लगाये गये थे |