Yajya and Distribution of Clothes

Arya Samaj's Service Unit Sahyog Organized Yajya and Clothing Distribution Program.
16 Oct 2022
Delhi, India
Sahyog
बच्चों के जीवन में प्रशिक्षण का अत्याधिक महत्व है और जब वह प्रशिक्षण संस्कार, शारीरिक विकास और सामाजिक विकास के लिए मिले तो निश्चय ही वों शिक्षार्थी भविष्य में देश और समाज की उन्नति के लिए कार्य करने में सक्षम होगा। प्रशिक्षण की महत्वता को समझते हुए आर्य समाज सूरजमल विहार के प्रधान श्री अशोक गुप्ता जी व मंत्री श्री सुभाष ढींगरा जी द्वारा समाज में बच्चों को ट्यूशन और लड़कियों के लिए सिलाई सिखाने की योजना शुरू की है। जिसके अंतर्गत आसपास की निर्धन बस्तियों के बच्चें समाज में पढ़ने आते हैं व बिटियाऐं सिलाई सीखती हैं। आज उन्हीं बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ यज्ञ किया गया तब पश्चात् सभी कों वस्त्रादि भेंट किए गये। कार्यक्रम के बाद सभी ने सहभोज भी किया। यज्ञ में प्रधान श्री अशोक गुप्ता जी व मंत्री श्री सुभाष ढींगरा जी भी सम्मिलत हुए व सभी कों आशीर्वाद दिया। भाई करण आर्य यज्ञ के पुरोहित रहें। जिन्होंने अपने वक्तव्य के माध्यम से बच्चों कों नैतिक शिक्षा का सन्देश दिया।