71st Varshikotsav

71st Varshikotsav was organized by Arya Samaj NIT Faridabad.
08 Nov 2022
India
Arya Samaj NIT Faridabad
आर्य समाज एन.आई.टी फरीदाबाद का 71 वाँ वार्षिकोत्सव 5 से 8 नवम्बर तक बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य कार्यक्रम 8 नवम्बर को 51 कुण्डीय यज्ञ के साथ किया गया। तदुपरान्त मानव निर्माण सम्मेलन मनाया गया। जिसमें मुख्य वक्ता आचार्य अशर्फी लाल शास्त्री जी व प्रसिध भजनोपदेशक श्री प्रदीप शास्त्री जी ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय श्री सतीश आहूजा जी ने की ओर लोगो को स्वामी दयानंद जी के द्वारा बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। शांति पाठ एवं ऋषि लंगर के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।