जैसा कि आपको विदित है दिल्ली में अनेकों स्थानों पर पाकिस्तान के अत्याचारों से त्रस्त होकर हिंदुस्तान आये पाक हिंदुओं के शिविर बने हुए हैं। उनकी कहानी उन्ही की ज़ुबानी में आज हमे पाक के नापाक कृत्यों की एक और घटना मिली जहाँ एक माँ से उसके पाँच महीने के बच्चे को उसकी ख़ूबसूरती के कारण छीन लिया गया। और बाद में उस बच्चे का सौदा उसकी माँ की अस्मत के साथ किया गया। ऐसी अनेकों वीभत्स घटनायें हैं जिनसे प्रताड़ित होकर यह लोग एक उम्मीद के साथ भारत आएँ हैं। अब ये हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि जिन लोगों ने स्वदेश छोड़ दिया मगर अपने स्वधर्म का त्याग नहीं किया, उनकी उन्नति में हम भागीदारी निभाएँ। आज “सहयोग” फिर से एक बार उनके बीच गया।”सहयोग” द्वारा उन्हें वस्त्रादि भेंट किए गए और आप लोगों के सहयोग द्वारा यहाँ चलने वालें स्कूल में “सहयोग” स्टेशनरी/कॉपी इत्यादि भेंट करेगा। अतः आप सभी से विनम्र निवेदन है कि आप लोग सहयोग करें।

	
						


















