Home > Institution News > दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा

General Secretary Sh Vinay Arya with met Haryana D.G.P

15 Sep 2016
Haryana, India
दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा
हिन्दी आन्दोलन के सत्याग्रहियों को स्वतन्त्रता सेनानी का दर्जा दिए जाने की घोषणा के उपरान्त दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामन्त्री श्री विनय आर्य जी हरियाणा जेल के महानिरीक्षक श्री यशपाल सिंघल से जेल मुख्यालय पंचकुला जाकर भेंट की।
उन्होंने उनसे निवेदन किया कि हिन्दी आन्दोलन में भाग लेने वाले आर्यजनों के पास संक्षिप्त जानकारी ही उपलब्ध होगी। अतः आपसे निवेदन है कि आप न्यून से भी न्यून जानकारी के आधार पर ही आवेदन करने वाले आर्यजनों को अधिकाधिक जानकारी एवं जेल प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी करें, जिससे आर्यजनों को परेशानी न हो और अधिकाधिक आर्य महानुभाव इसका लाभ प्राप्त कर सकें।