
Arya Samaj Distributed Clothes Bags

18 Sep 2016
Rajasthan, India
ज़िला आरय परतिनिधि सभा कोटा
कोटा, 18 सितम्बर। पोलिथीन की थैलियों का प्रयोग बंद करें तथा कपड़े की थैली को उपयोग में लें। पोलिथीन से होने वाले नुकसान से स्वंय व्यर्थ व दूसरों को बचावें।
उक्त विचार आर्यसमाज के जिला प्रधान अर्जुनदेव चढ्डा ने कोटा स्टेशन क्षेत्र में लगने वाले हाट बाजार में कपड़े के थैले बांटते हुए व्यक्त किये।
सब्जी खरीदते हुए महिलाओं व पुरूषों ने बड़े उत्साह के साथ कपड़े के थैले आर्यसमाज के प्रतिनिधियों से लिए व आर्यसमाज का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर आर्यसमाज रेलवे कॉलोनी के प्रधान हरिदत्त शर्मा, मंत्री कर्णसिंह आर्य, प्रेमसिंह परिहार, आर्यसमाज भीमगंजमण्डी के प्रधान प्रेमनाथ कौशल, विज्ञाननगर के श्योराज विशिष्ट, राजीव आर्य आदि ने कपड़े के थैले बांटते हुए लोगों से भविष्य में पोलिथीन की जगह कपड़े के थैलों का उपयोग करने का संकल्प कराया।
अरविन्द पाण्डेय
प्रचार एवं कार्यालय सचिव
मो. 09799498477