12000 Face-shields to protect Corona Warriors

25 May 2020
Delhi, India
आरय केनदरीय सभा दिलली राजय

वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ रहे कोरोना योद्धाओं और नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के सम्मान और इनका मनोबल बढाने के लिए शनिवार को आर्य समाज और आर्य केन्द्रीय सभा दिल्ली राज्य की ओर से 15 हनुमान रोड नई दिल्ली में कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में आर्य समाज की ओर से पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर अंजू कमल कांत, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर सरदार अवतार सिंह और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर सुनीता कांगड़ा को 12000 फेश शील्ड दान दी गईं। इस अवसर पर आर्य समाज द्वारा एक लाख प्लास्टिक के डिस्पोजल बैग भी नगर निगमों को सौंपे जाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर भाजपा के राष्टृीय सचिव और पूर्व विधायक आरपी सिंह, श्री धर्मपाल आर्य प्रधान, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा, श्री विनय आर्य महामंत्री, श्री सतीश चड्ढा महामंत्री, आर्य केंद्रीय सभा, समेत नगर निगम के महापौर एवं आर्य समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।  बता दें कि आर्य समाज संस्था कोरोना महामारी के शुरूआत से ही काफी कार्य कर रही है। चाहे इसमें भोजन वितरण हो, सूखा राशन वितरण होए सडकों पर घूमती गायों के चारे से लेकर, सेनिटाइजेशन का काम बखूबी किया। 
दूसरी ओर प्रमुख आर्य समाज के प्रमुख नेता और एमडीएच समूह के चेयरमैन पद्मभूषण महाशय धर्मपाल ने कोरोना महामारी से लडने में पांच करोड़ रूपये भी केंद्र और हरियाणा और दिल्ली सरकार को दिए थे। इसमें से ढाई करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में जबकि एक एक करोड़ रुपये की राशि दिल्ली और हरियाणा के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिए थे। इसके अलावा एमडीएच समूह ने कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए दिल्ली सरकार को 75 सौ पीपीई किट भी दी हैं। एमडीएच समूह के चेयरमैन महाशय धर्मपाल ने शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया को ये किट सौंपी थीं।
 

Arya Samaj distributes flour bags

Doing sanitization continuously from 55 days