Arya Samaj Distributed Ayurvedic Kadha

15 Jun 2020
Rajasthan, India
आरय परतिनिधि सभा राजसथान

कोरोना वायरस के इस संकटकाल में आर्य समाज की ओर से सेवा के विभिन्न कार्य सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा तथा दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा की प्रेरणा से किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 15 जून को आर्य समाज के कार्यकर्ताओं ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा पिलाया। राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के à¤ªà¥à¤°à¤¾à¤‚तीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा ने बताया कि आर्य समाज महावीर नगर के प्रधान आर.सी. आर्य के नेतृत्व में मंत्री राधावल्लभ राठौड़, रामेश्वर गुप्ता, किशन आर्य हरियाणा, रामभरोस नागर ने कोरोना से बचाव के लिए औषधीय काढ़ा वितरित किया। इस बारे में जानकारी देते हुए आर्य समाज के प्रांतीय प्रचार प्रभारी ने बताया कि आर्य कार्यकर्ताओं ने रंगबाड़ी कोटा स्थित बांके बिहारी मंदिर के सामने स्टाल लगाकर आम जनों को काढ़ा पिलाया। उन्होंने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक औषधी चिरायता, भूई, आंवला, पीपली, वासा, तुलसी, मुस्तक, अडूसा, कटेली, सोमलता, सौंठ, काली मिर्च और हल्दी से काढे का निर्माण किया। इस अवसर पर एक हजार से अधिक लोगों ने प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले इस काढ़े का सेवन किया।

 

Arya Samaj Honours Corona Warriors

Corona Mukti Yajya by Arya Samaj