Arya Samaj Honors DAV School Principal

26 Aug 2020
Rajasthan, India
आरय परतिनिधि सभा राजसथान

26 अगस्त को आर्य समाज कोटा द्वारा सेवा व सहायता के कार्यों में सहयोग के लिए डीएवी स्कूल कोटा की प्राचार्या सरिता रंजन गौतम का सम्मान किया गया। राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा ने बताया कि आर्य समाज के द्वारा पिछले दिनों कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन में 100 दिन सेवा व सहायता के कार्य कर मानव कल्याण व प्राणी मात्र की सेवा भावना से किए गए। उक्त कार्यों में डीएवी स्कूल तलवंडी कोटा की प्राचार्या सरिता रंजन गौतम जी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। इस कारण आर्य कार्यकर्ताओं द्वारा प्राचार्य सरिता रंजन गौतम का सम्मान किया गया। à¤¸à¤®à¥à¤®à¤¾à¤¨ के इस अवसर पर आर्य समाज के शिष्टमंडल जिसमें राधावल्लभ राठौर, किशन आर्य हरियाणा, दिनेश यादव और मयंक निमावत, डॉ. आर.पी. शर्मा ने डीएवी स्कूल तलवंडी कोटा पहुंचकर प्राचार्या सरिता रंजन गौतम से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें केसरिया पगड़ी, ओम का पटका व मोतियों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आर्य समाज का आभार व्यक्त करते हुए सरिता रंजन गौतम ने कहा कि ग्रीष्म काल में आर्य समाज द्वारा व्यथित प्राणी मात्र की जो सेवा व सहायता की गई वह अतुलनीय हैं, मेरा मुझे गर्व है कि इस कार्यों में मुझे अपना सहयोग प्रदान करने का अवसर मिला। इसके लिए मैं राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्डा का विशेष रूप से आभार व्यक्त करती हूं जिनके कुशल नेतृत्व में आर्य समाज कोटा द्वारा विकट परिस्थिति में जन सहयोग व सहायता के कार्य संपन्न किए जा सके।

 

Mahashay ji Gives 1.15 Crore lakhs for Gurukul

64 People Donate Blood in Camp