3 Day Rishi Mela Concluded in Ajmer

22 Nov 2020
India
परोपकारिणी सभा

परोपकारिणी सभा अजमेर के तत्त्वावधान में महर्षि दयानंद सरस्वती के 137वां बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय ऑनलाइन ऋषि मेला का आयोजन हुआ। जिसमें आर्य समाज के विद्वानों ने आर्यसमाज के उद्देश्य और मन्तव्य सम्मेलन, गुरुकुल सम्मेलन, शिक्षा सम्मलेन, महर्षि दयानन्द की विश्व को देन आदि विषयों पर विचार व्यक्त किए गए। ऑनलाइन माध्यम से हजारों लोगों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की। प्रतिदिन यज्ञ ब्रह्मा जगदेव विद्यालंकार के द्वारा यज्ञ सम्पन्न कराया गया। भजनोपदेशक भूपेन्द्र आर्य और दिनेश पथिक द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के समापन के दिन गुजरात के राज्यपाल महामहिम आचार्य देवव्रत कार्यक्रम से जुड़े। उन्होंने अपने विशेष उद्बोधन में महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षिक दृष्टि से योगदान पर चर्चा की। समापन सत्र की अध्यक्षता परोपकारिणी सभा के प्रधान डॉ. वेदपाल ने की और कार्यक्रम का संचालन परोपकारिणी सभा के मंत्री कन्हैयालाल आर्य ने किया। तीन दिवसीय ऑनलाइन ऋषि मेला के सफल आयोजन में डॉ. सुरेन्द्र कुमार, सत्यजित आर्य, आचार्य ओमप्रकाश, डॉ. जनदेव विद्लांकार, आचार्य श्यामलाल, आचार्य घनश्याम आदि का योगदान रहा। आपको बता दे कि इस तीन दिवसीय ऋषि मेला का लाइव प्रसारण आर्य संदेश टीवी पर किया गया।       

 

Annual Function

Ek Divasiya Vedic Mahotsav