Protest against demolishing Hanuman Mandir

10 Jan 2021
Delhi, India
दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा

चांदनी चौक में स्थित सनातन संस्कृति के प्रतीक प्राचीन हनुमान मंदिर को सरकार द्वारा तोड़े जाने के प्रति लोगो में रौष बढता ही जा रहा है .. रविवार को दिल्ली  की समस्त आर्यसमाज की संस्थाओ ने चांदनी चौक  पर लाल किले के सामने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया.. पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण तरीके  से प्रदर्शन कर रहे आर्य समाज के  सैंकड़ों अधिकारी , कार्यकरतों और संयासियो को हिरासत में ले लिया और ओंऊम लिखे झंडो को भी जब्त कर लिया.  दिल्ली की समस्त आर्य समाजो के प्रधान धर्मपाल आर्य ने कहा  की पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण रूप से किये जा रहे  आर्य समाज के विरोध प्रदर्शन में जिस प्रकार का व्यहार किए वहा निंदनीय है .. सनातन परम्परा के प्रतीक ओंऊम लिखे झंडो और सन्यासियों  को हिरासत में लिया जाना  à¤¸à¤¨à¤¾à¤¤à¤¨ धर्म का अपमान है ..  जिस प्रकार से आज हमारी आवाज को रोक गया, ऐसा प्रतीत हुआ, हम मंदिर को तोड़ने का विरोध भारत मे नही पाकिस्तान में कर रहे है। हालांकि काफी बहस और विरोद के बाद पुलिस द्वारा आर्य समाज के प्रदर्शनकारियों को छोड़ दिया और झंडे आदि भी लौटा दिए.

 

Satyarth Prakash presented to Arun Govil

Hawan in Jhuggi Basti