
Ved Saptah Samaroh

28 Aug 2022
India
आरà¥à¤¯ समाज राजपà¥à¤°à¤¾ टाउन
आर्य समाज मंदिर राजपुरा टाउन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में वेद सप्ताह समारोह का आयोजन 22 अगस्त दिन सोमवार से 28 अगस्त दिन रविवार तक मनाया गया। इसमें मुख्य प्रवक्ता आचार्य श्री हरिशंकर अग्निहोत्री जी आगरा से और भजनोंपदेशिका बहन कल्याणी जी हिसार से थी, 28 अगस्त रविवार को अनेक यजमानो द्वारा पूर्णाहुति सम्पूर्ण हुई, और मुख्य अतिथि श्री अजय मित्तल जी ने ध्वजारोहण किया श्रीमती नीना मित्तल विधायक राजपुरा उनकी धर्मपत्नी है और मुख्य यजमान नगर कौंसिल प्रधान श्री नरेंद्र शास्त्री जी थे और भी कई आर्य समाज के गणमान्य व्यक्ति पटियाला आर्य समाज, यमुनानगर आर्य समाज, अंबाला आर्य समाज, मंडी गोविंदगढ़ आर्य समाज के समस्त पदाधिकारी भी उपस्तिथ हुए। इसके पश्चात ऋषि लंगर का वितरण किया गया।