
Vaidik Sanskriti Mahasammelan

10 Apr 2023
India
आदिम गुरुकुल आश्रम कुन्दुली
वैदिक संस्कृति महासम्मेलन का आयोजन महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वी जयंती के शुभ अवसर पर दक्षिण उड़ीसा के वनांचल कोरापुट जिले में गुरुकुल आश्रम कुंदुली में आठ नौ दस अप्रैल को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया | जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ में भाग ग्रहण किया देशभर के अनेकानेक साधु संत पूज्य स्वामी सुधानंद जी महाराज पूज्य स्वामी व्रत आनंद जी महाराज पूज्य स्वामी विद्यानंद जी महाराज आदि अनेक वानप्रस्थों के साथ ही साथ स्थानीय नेता विधायक एडीएम एसपी डीएसपी अनेकानेक सरकारी सेवा कारों ने भी इस महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया संपूर्ण कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय आनंद पटवानी एवं संयोजक श्री जलेंद्र त्रिपाठी जी के संयोजन में संपन्न हुआ इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का नेतृत्व गुरुकुल आश्रम के प्रबंधक आचार्य मनुदेव वाग्मी ने किया संस्था के संस्थापक एवं प्रतिष्ठाता पूज्य स्वामी धर्मानंद जी महाराज का परोक्ष आशीर्वाद इस कार्यक्रम में रहा |