Charitra Nirman evm Aatmraksha Prashikshan Shivir
								
										04 Jun 2023
										
																														India
										आरय वीर दल दिलली परदेश 
 
									
सार्वदेशिक आर्य वीर दल की प्रान्तीय इकाई आर्य वीर दल दिल्ली द्वारा डी.ए.वी साहिबाबाद में आर्य वीर दल के विशाल शिविर का भव्य समापन एवं दीक्षांत समारोह कार्यक्रम 4 जून 2023 को बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ | कार्यक्रम की शुरुआत आर्य युवक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगी सूरी जी द्वारा आर्यवीर दल का ध्वजा रोहण कर के की गई | समापन कार्यक्रम में दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान श्री धर्मपाल आर्य, महामंत्री श्री विनय आर्य, जे बी ऍम समूह के फाइनेंस हेड श्री आनंद स्वरुप, टंकारा ट्रस्ट के मंत्री और डी.ए.वी कॉलेज प्रबन्धकर्ती समिति दिल्ली के सचिव श्री अजय सहगल, प्रसिध्द उद्योगपति एवं समाज सेवी श्रीमती सुषमा शर्मा, राष्ट्रीय निर्माण पार्टी के अध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिह, सार्वदेशिक आर्य वीर दल के प्रधान संचालक डा सत्यवीर शास्त्री, परोपकारनी सभा अजमेर के प्रधान सत्यानन्द आर्य, तथा दिल्ली की विभिन्न आर्य संस्थाओं के अधिकारी, सन्यासी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे | इस शिविर में दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रो से आये 500 अर्यावीरो ने भाग लिया | कार्यक्रम में इन अर्यावीरो द्वारा किये गये सर्वांग सुन्दर, वयाम, कराटे, कमांडो प्रदर्शनों ने आये हुए अथितियो और दर्शको को रोमांचित कर दिया |



















