Veerangana National Camp
								
										23 Jun 2023
										
																														India
										सारवदेशिक आरय वीरांगना दल  
 
									
सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल का राष्ट्रीय शिविर 16 जून से 23 जून 2023 तक आर्ष कन्या गुरुकुल नरेला, दिल्ली में पूज्य डॉ. स्वामी देवव्रत सरस्वती जी अध्यक्ष सार्वदेशिक आर्य वीर दल के सानिध्य एवं मागर्दशन में संपन्न हुआ। शिविर में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़ आदि सात प्रान्तों से आई 163 वीरांगनाओं ने भाग लिया। शिविर में आर्य वीर श्रेणी एवं शाखा नायक श्रेणी का प्रशिक्षण दिया गया। 33 वीरांगनाएं शाखा नायक श्रेणी में उत्तीर्ण हुई। दोनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं वीरांगनाओं को पुरस्कृत किया गया। आर्ष कन्या गुरुकुल नरेला के व्यवस्थापकों द्वारा आमंत्रित अतिथि एवं व्यायाम शिक्षकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। आर्य वीरांगना दल का यह प्रथम राष्ट्रीय शिविर है।इस अवसर पर सार्वदेशिक आर्य वीर दल के अध्यक्ष स्वामी देवव्रत सरस्वती जी के सानिध्य में सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल का भी गठन किया गया जिसमें विदुषी बहन व्रतिका आर्या जी को सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल की प्रमुख संचालिका के रूप में नियुक्त किया गया।पूज्य डॉ.स्वामी देवव्रत सरस्वती जी ने बहन व्रतिका जी को सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल की सम्पूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किया। सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल की मंत्री बहन मनीषा आर्या,दिल्ली एवं कोषाध्यक्ष बहन मीनू आर्या, फरीदाबाद को नियुक्त किया गया। नियुक्ति के शेष अधिकार बहन व्रतिका जी को सौंप दिए गए।



























