26th Arya Mahasammelan-2016

26th Arya Mahasammelan-2016 organised by Arya Pratinidhi Sabha America

17 Jul 2016
America
Arya Pratinidhi Sabha America

आर्य प्रतिनिधि सभा अमेरिका का छब्बीसवा वार्षिक आर्य महासम्मेलन जुलाई 14 - 17, 2016  को रेंनैसनस मैरियट एयरपोर्ट होटल, ऑरलैंडो फ्लोरिडा, अमेरिका में सम्पन्न हुआ जिसमें देश विदेश से आये आर्य जनो ने उत्साह से भाग लिया। आर्य समाज के सिधान्तों को युवा पीढ़ी कैसे पहुंचाया जाये - यह इस सम्मेलन का मुख्य विषय था। सम्मेलन का कार्यक्रम प्रतिदिन योग, ध्यान, एवं वैदिक यज्ञ द्वारा प्रारम्भ होता। इस सम्मेलन में विद्वान, प्रचारक, आर्यनेता और आर्यजन भारत, इंग्लैंड, कनाडा और अमेरिका के विभिन प्रान्तों से पधारे। 4 दिन का कार्यकम एक प्रोफेशनल कांफ्रेस की तरह सम्पन्न हुआ। सभी प्रवचन और व्याख्यान अंग्रेजी या हिंदी भाषा में संपन्न हुए। हर सत्र में शंका समाधान भी यथोचित होता रहा। आर्य प्रतिनिधि सभा अमेरिका की नयी कार्य कारिणी की घोषणा भी इसी सम्मेलन में की गयी। नयी कार्यकारिणी इस प्रकार है- सर्वश्री विश्रुत आर्य - प्रधान, श्री भुवनेश खोसला - महामंत्री, श्री वेदब्रत इतवारु - सह मंत्री, श्री जतिन्दर अब्बी - कोषाध्यक्ष, श्रीमती सटी गुरदियाल - सह-कोषाध्यक्ष, श्री विजय भल्ला - पूर्व प्रधान। आर्यपथिक वानप्रस्थ श्री गिरीश खोसला, ट्रस्टी रूप में, कार्यकारिणी के पूर्णकालिक सदस्य हैं। सम्मेलन में कई परिवार तो पहली बार पधारे और प्रभावित होकर उन्होंने सभा और आर्य समाज से जुड़ने का संकल्प लिया जो कि सम्मेलन की सफलता का द्योतक है। इस अवसर पर सम्मेलन पत्रिका भी प्रकाशित की गयी जिसमें मुख्य रूप से वक्ताओं के प्रवचनों के सारांश संकलित किये गए।
युवाओं के लिए अलग से सत्र लगाए गए थे और कुछ सत्र संयुक्त भी थे। युवाओं के अधिकतम सत्र प्रश्नोत्तर रूप में थे
जिससे कि उनकी जिज्ञासाओं का समाधान हो सके। औपचारिक सत्रों के इतर विभिन्न छोटे छोटे समूहों में लोगों ने आर्य समाज की वर्तमान दिशा, दशा और आर्य समाज
की विचारधारा को देश विदेश में पहुंचाने के उपायों पर चर्चा की जो कि अत्यधिक उत्साहवर्धक रही। कई नए युवाओं ने आर्य समाज के कार्यों के लिए सभा से जुड़ने का संकल्प लिया। सम्मेलन बड़े ही उत्साह पूर्वक वातावरण में, आर्य समाज के कार्यों में और गति लाने के संकल्प के साथ
समाप्त हुआ। इसके बाद सभी विद्वानों ने अमेरिका के विभिन्न बड़े शहरों की और प्रस्थान किया जिससे कि वह वहाँ की
आर्य समाजों में प्रचार कर सकें। भारत से सभा प्रधान श्री धर्मपाल आर्य, श्रीमती वीणा आर्या, स्वामी सम्पूर्णानन्द जी, स्वामी प्रणवानन्द जी, डॉ. सोमदेव जी एवं अन्य आर्य बन्धुओं ने भाग लिया।

Aryon Ka Mahakumbh

Seven Kundiya Yajna