Baby Show & Fancy Dress Competition

30 Jan 2016
India
महर्षि दयानन्द पब्लिक स्कूल

शादीखामपुर विद्यालय में पात्र व नायको के चेहरे दिखाकर बेबी शो एंड फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन सम्पन्न।

महर्शि दयानंद पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में  बेबी शो एंड फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने रंग-बिरंगे वस्त्रों में राष्ट्र  के नायक व नायिकाओं के चरित्र को लेकर भी अपनी प्रस्तुति दी। इस आयोजन में सैकडों की संख्या में विद्यालय के छात्र - छात्राओं के अतिरिक्त आस-पास के विद्यालयों से भी बच्चे सम्मिलित हुए। बच्चों की प्रस्तुति देखकर पता चलता था कि बच्चों के अन्दर जिन भावनाओं , विचारों व उद्वेष्यों का समावेष आर्य समाज व विद्यालय करना चाहता है , उस पथ पर वे अग्रसर हैं।                                                                                                                                                                   

कार्यक्रम का मुख्य आकर्शण स्वामी श्रद्धानंद जी पर आधारित पात्रों का  स्वामी जी द्वारा जामा मस्जिद और अकाल तख्त पर दिए उनके उद्बोधन को प्रस्तुत  करना था।  कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती गुंजन चैहान (IRS) एवं डा0 ज्योति उपस्थित हुई। स्कूल के उपाध्यक्ष श्रीमान अरूण प्रकाश वर्मा जी  प्रधान श्री कृपाल सिंह जी , कोषाध्यक्ष श्री जोगिन्द्र सिंह रोहिल्ला जी , आर्य समाज के प्रधान श्री भीमसेन कामराह जी , श्रीमती षकुंतला जी , श्रीमती तृप्ता जी और सुनीता बुग्गा जी और श्रीमती गीता कोचर जी ने दीप प्रज्जवलित किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम व विद्यालय की प्रषंसा की।  

विद्यालय के प्रबंधक श्री कृपाल सिंह ने विद्यालय को उत्कृश्ट बनाने व इस कार्यकम को सफल बनाने पर अध्यापिकाओं एवं प्रधानाचार्या की भूरि - भूरि प्रषंसा की और कहा कि ऋषि  दयानंद के द्वारा दिये नारी - षक्ति उत्थान के मंत्र के अनुरूप ही आज हमारे अतिथि , महिला अतिथि के रूप में उपस्थित हुए हैं।    

 

Vedic Baal Mela

Lala Lajpatrai Jyanti Samaroh