Sanskrit Sambhashan Shivir

29 May 2016
India
संसकृत शिकषक संघ

संस्कृत शिक्षक संघ दिल्ली व संस्कृत भारती दिल्ली के तत्वावधान में 20 मई से 29 मई के मध्य चलने वाले संस्कृत सम्भाषण शिविर के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे  à¤¸à¤‚स्कृत शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. बृजेश गौतम ने कहा कि ‘जिस प्रकार संस्कृत भाषा शुद्ध है वैसे ही हमें अपने आचरण व कर्म भी शुद्ध रखने चाहिए।’ संस्कृत शिक्षक संघ के महासचिव डॉ. वी. दयालु, कार्यक्रम के संयोजक संस्कृत शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष संदीप उपाध्याय जी, कार्यक्रम के अतिथि आर्य समाज मानसरोवर पार्क के प्रधान श्री जगदीश प्रसाद शर्मा ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम व्यवस्थापक आर्य समाज रोहताश नगर के प्रधान श्री राम पाल पांचाल ने संस्कृत सम्भाषण शिविर की महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर में श्री सुशील पांचाल, श्री संयज स्वामी, श्री नीरज कुमार, श्री रोहित आर्य, श्री फणीश पवार व ज्ञानदीप मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती ललिता पांचाल मौजूद थीं।

-उपाध्यक्ष

Sanskrit Sambhashan Shivir

Vedic Satsang